सेवा दल/ सेवा समिति

  1. इन सेवा समितियों द्वारा श्रावण के पावन महीने में कावरियों को निशुल्क गरम पानी सेंक, मालिश, प्राथमिक उपचार, खोया पाया, रात्रि विश्राम, निम्बू पानी, चाय इत्यादि सुविधाएं दी जाती है |
  2. कुछ सेवा समितियों द्वारा (मारवाड़ी युवा मंच, शिव पार्वती सेवा समिति एवं बोलबम सेवा समिति) कावरियों को निशुल्क खान-पान, महाप्रसाद वितरण, भंडारा की भी सुविधाएं दी जाती हैं|
  3. कांवरिया पथ में (पहलेजा घाट से लेकर बाबा गरीबनाथ धाम तक) मार्ग में सैकड़ों छोटे-बड़े शिविर निजी स्तर पर अथवा स्थानीय समितियां बनाकर अपनी श्रद्धा-सामर्थ्य के अनुसार कवारियां बंधुओं को निःस्वार्थ भाव से सेवा प्रदान करते हैं |
  4. मंदिर के आसपास के क्षेत्रों एवं कावरिया पथ में आने वाले सभी मंदिर, धर्मशालाओं, विद्यालयों (निजी एवं सरकारी) एवं सार्वजनिक स्थलों पर कांवरियां बंधुओं के लिए विश्राम आदि की व्यवस्था की जाती है |
  5. जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इन्तेजाम किये जाते है|

इन सभी को बाबा गरीबनाथ न्यास समिति अपना आभार प्रकट करता है |

सेवा दल /सेवा समिति की सूची


माँ बगलामुखी-राजराजेश्वरी

सेवा दल

ओम

सेवा दल

समर्पण

सेवा दल

संचेतन

सेवा दल

बालाजी

सेवा दल

मोहल्ला युवा केंद्र

सेवा दल

शिव-पार्वती

सेवा समिति

बोलबम

सेवा समिति

बाबा गरीबनाथ

सेवा समिति

मारवाड़ी युवा मंच

सेवा समिति

बिहारी सेवा समिति

सेवा समिति

मारवाड़ी सेवा समिति

सेवा समिति

  हमारा पता
श्री गरीबनाथ मंदिर

गरीब नाथ धाम रोड
मुजफ्फरपुर (बिहार)

  संपर्क सूत्र
हेल्प लाइन दूरभाष

मोबाइल: 9234862348
इमेल: garibnathdham.in@gmail.com
व्हाट्स एप्प चैनल

  समय-सारणी

मंदिर खुलने का समय : प्रातः - 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक
दोपहर - 2:30 से रात्रि 10 बजे तक
आरती - प्रातः 5 बजे एवं रात्रि 9 बजे